ओवर नाईट एक्सप्रेस में महिला का 2.10 लाख का माल चोरी 

कई यात्रियों के मोबाइल और पर्स उड़ाए

भोपाल, 16 जनवरी. ओवर नाईट एक्सप्रेस में जबलपुर से इंदौर की यात्रा कर रहे एक युवक की पत्नी की पर्स चोरी हो गया. चोरी गए पर्स में नकदी और मोबाइल फोन समेत करीब 2.10 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था. इसी प्रकार कई अन्य यात्रियों के मोबाइल फोन और सामान चोरी हुआ है. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार जलगांव महाराष्ट्र निवासी दर्शन डेमला अपनी पत्नी जिया के साथ ओवर नाईट एक्सप्रेस के एसी कोच में जबलपुर से इंदौर की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनकी पत्नी ने अपना पर्स सिरहाने रखा हुआ था. संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन निकलने पर पत्नी की नींद खुली तो पता चला कि पर्स नहीं है. उन्होंने इसकी जानकारी दर्शन को दी. दर्शन ने कोच में पर्स की तलाश की, लेकिन नहीं मिला. चोरी गए पर्स में 95 हजार रुपए नकद, 77 हजार रुपए का आईफोन, 25 हजार रुपए की एयरबड्स, एक जेंट्स पर्स जिसके अंदर 2 हजार रुपये रखे थे, महिला एसयूवी और बुलेट बाइक की आरसी बुक, आधार कार्ड, 10 हजार रुपए कीमत के मोबाइल चार्जर समेत करीब 2.10 लाख रुपये का माल रखा हुआ था. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. युवक-युवती के मोबाइल फोन चोरी होशंगाबाद निवासी रौनक तेकाम कर्नाटका एक्सप्रेस के जनरल कोच में भोपाल से इटारसी की यात्रा कर रहे थे. भोपाल स्टेशन से ट्रेन चलने पर देखा कि पैंट की जेब में रखा उनका मोबाइल फोन गायब है. चोरी गए मोबाइल की कीमत 14 हजार रुपए बताई गई है. इसी प्रकार भोपाल निवासी भारती पंचवेली एक्सप्रेस में भोपाल से बैतूल की यात्रा कर रही थी. रेलवे स्टेशन ट्रेन चलने के बाद भारती ने देखा तो उनकी स्वेटर की जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी हो चुका है. चोरी गए मोबाइल की कीमत 14 हजार रुपये बताई गई है. जीटी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी चेन्नई निवासी डी. इबिनेशर पिछले दिनों जीटी एक्सप्रेस में चेन्नई से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनका एक कीमती मोबाइल फोन चोरी हो गया. नई दिल्ली जीआरपी से केस डायरी आने के बाद पुलिस ने मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. इसी प्रकार वेरावल एक्सप्रेस में रतलाम से जबलपुर की यात्रा कर रही एक युवती का बैग चोरी हो गया. चोरी गए बैग में पांच हजार रुपये नकदी, आधार कार्ड, मोबाइल चार्जर समेत अन्य सामान रखा हुआ था.

Next Post

मोहन यादव से सौजन्य भेंट की प्रियंक कानूनगो ने

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से यहां मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सौजन्य भेंट की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग […]

You May Like

मनोरंजन