रीवा: शहर को 17वीं ट्रेन की सौगात मिली है। रीवा से पुणे (हडपसर) ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिखाई.उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इसे विन्ध्य क्षेत्र की प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
ट्रेन से रीवा और पुणे के बीच आवागमन आसान होगा, जिससे व्यापार, शिक्षा और सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे. सांसद जनार्दन मिश्रा ने रेलवे विकास कार्यों पर बल दिया. कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे. स्टेशन का आधुनिकीकरण कार्य जारी है.
