सैन्य सम्मान के साथ दी पिंटू को अंतिम विदाई 

जावर. शनिवार का दिन क्षेत्र के लिए काफी मनहूस साबित हुआ. तीन माह पूर्व जिस युवक के सिर शादी का सेहरा बंधा था. उसकी आकस्मिक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है. जावर निवासी राष्ट्रीय रायफल 23 बटालियन के जवान पिंटू सेंधव की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हुई. उन्हें चिकित्सकों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम साबित हुए. शनिवार को उनका शव तिरंगे में लपेटकर गृहग्राम तक लाया गया. इस दौरान हजारों ग्रामीणों की शोकाकुल भीड़ वहां मौजूद थी. शव के साथ सेना के अनेक अधिकारी भी आए थे. शाम को गांव के ही विश्राम घाट पर वीर जवान पिंटू सैंधव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान विधायक सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Next Post

रंजिश में काले नाग को घर में छोड़ा, फरियादी सांप को लेकर थाने पहुंच गया

Sat Aug 2 , 2025
विदिशा, एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने लोगों में भय और दहशत का माहौल है. सांपो का रेस्क्यू करने वाला एक व्यक्ति अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. मोहल्लेवासियों का आरोप है कि युवक पहले चुपचाप उनके घरों में सांप छोड़ता है और फिर उन्हें पकडऩे के […]

You May Like