माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव 23 को प्रमुख सचिव माइनिंग ने किया स्‍थल निरीक्षण 

कटनी। जिले की समृद्ध खनिज संपदा के खनन क्षेत्र में निवेश संवर्धन और आधुनिक तकनीकों को अपनाकर खनिज संसाधनों के कुशल उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से कटनी जिले में 23 अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव का आयोजन प्रस्‍तावित है। इसके मद्देनजर शनिवार को प्रमुख सचिव माइनिंग उमाकांत उमराव और कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव सहित खनिज विभाग और मध्‍यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के भोपाल से आये वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के होटल अरिंदम का स्‍थल निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, उपसंचालक खनिज रत्‍नेश दीक्षित, उपसंचालक खनिज श्री सोलंकी, महाप्रबंधक उद्योग ज्‍योति सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर नीलेश दुबे, मध्‍यप्रदेश पर्यटन निगम के अधिकारी, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, सहायक प्रबंधक राजेश पटेल आदि मौजूद रहे।

इस कॉन्‍क्‍लेव में देश और प्रदेश के करीब एक हजार उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है। प्रमुख सचिव माइनिंग श्री उमराव ने स्‍थल का मुआयना कर मंचस्‍थल, प्रदर्शनी स्‍थल, उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा स्‍थल, सेक्‍टोरियल प्रेजेंटेशन, पार्किंग स्‍थल आदि का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Next Post

तिलवाराघाट के जर्जर स्कूल पर चला बुल्डोजर

Sat Aug 2 , 2025
जबलपुर। जर्जर स्कूलों पर आखिरकार शनिवार को बुल्डोजर चलाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर तिलवाराघाट स्थित ननि उच्चतर माध्यमिक शाला पर बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया गया। एसडीएम गोरखपुर ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद शासकीय प्राथमिक शाला तिलवारा भवन के […]

You May Like