अली लारीजानी बन सकते हैं ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख

तेहरान, 02 अगस्त (वार्ता) ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारीजानी जल्द ही सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के सचिव बन सकते हैं।

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। श्री लारीजानी आने वाले दिनों में एसएनएससी के प्रमुख के रूप में अली अकबर अहमदियन की जगह ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसएनएससी में संरचनात्मक परिवर्तन पूरे हो जाने के बाद ईरान में एक नयी रक्षा परिषद की स्थापना की जाएगी, जिसकी संरचना निकट भविष्य में होने की उम्मीद है।

ईरान की नयी रक्षा परिषद स्थापित करने की योजना उसके खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियान की शुरुआत के ठीक एक महीने बाद सामने आयी है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नयी परिषद को ईरान की रक्षा नीतियों से संबंधित रणनीतिक मिशनों को अंजाम देने का काम सौंपा जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार यह निर्णय देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) में ‘संरचनात्मक परिवर्तनों’ को अंतिम रूप देने के लिए लिया गया है। एसएनएससी से संबद्ध ईरान के नूर न्यूज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा, “आवश्यक आधार तैयार करने और संरचनात्मक सुधार करने के बाद, (ईरान के) कुछ उच्च-स्तरीय सुरक्षा संस्थानों के स्तर पर आसन्न परिवर्तनों के कार्यान्वयन की संभावना बढ़ गयी है।”

गौरतलब है कि 13 जून की रात इजरायल ने ईरान पर गुप्त सैन्य परमाणु कार्यक्रम चलाने का आरोप लगाते हुए, उसके खिलाफ एक अभियान शुरू किया। ईरान ने आरोपों को खारिज कर दिया और अपने हमलों से जवाब दिया।

दोनों पक्षों के बीच 12 दिनों तक हमले हुए। अमेरिका ने भी 22 जून की रात को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करके इस संघर्ष में शामिल हो गया। इसके अगले दिन ईरान ने कतर के अल उदीद स्थित अमेरिकी अड्डे पर मिसाइल से हमले किए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 23 जून को कहा कि इजरायल और ईरान “12-दिवसीय युद्ध” को समाप्त करने के लिए युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।

ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के किसी भी सैन्य आयाम से इनकार करता रहा है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए ) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने 18 जून को कहा कि एजेंसी को इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं कि ईरान का कोई सक्रिय परमाणु हथियार कार्यक्रम है।

 

Next Post

चीन ने आंधी-तूफान और उच्च तापमान के लिए किया अलर्ट जारी

Sat Aug 2 , 2025
बीजिंग 02 अगस्त (वार्ता) चीन ने शनिवार को मौसम संबंधी अलर्ट जारी करते हुए कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान और उच्च तापमान की चेतावनी दी। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और शनिवार से रविवार तक भीतरी मंगोलिया, हेइलोंगजियांग, जिलिन, लियाओनिंग, शांक्सी, हेबेई, […]

You May Like