
रीवा।निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार नगर निगम ने राजस्व वसूली हेतु बड़े बकायादार व्यापारियों पर कड़ा रूख अपनाते हुये तालाबंदी की कार्यवाही निरंतर जारी है. इस क्रम में जोन 02 अंतर्गत वार्ड/भवन क्रमांक 09/374 भवन स्वामी राजकुमार गुप्ता पिता रामपाल गुप्ता राशि 71549=00 एवं मकान नंबर 09/375 विमल गुप्ता पिता रामपाल गुप्ता राशि 54342=00 जमा नहीं किए जाने पर नगर निगम राजस्व दल द्वारा तालाबंदी की कार्यवाही की गई. निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बडे बकायादार जो समय पर भुगतान नही करेगे, उन पर कड़ा रूख अपनाते हुये तालाबंदी की कार्यवाही निरंतर की जावेगी. साथ ही नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय पर करों की राशि जमा न करने वाले करदाताओं के विरूद्ध निरंतर बड़ी कार्यवाही की जावेगी. सभी करदाताओं से अपील की गई है कि सभी प्रकार के बकाया कर निर्धारित समय में जमा कर, अप्रिय कार्यवाही से बचे. उक्त कार्यवाही में सहायक राजस्व अधिकारी नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश मिश्र, उपराजस्व निरीक्षक सुधांशु विश्वकर्मा, शिवप्रसाद पांडे, दिनेश सिंह, अनुपम एवं राजस्व अमला मौजूद रहा.
