महिला एशिया कप 2026 के लिए भारत ग्रुप सी में

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (वार्ता) भारत को 1 से 26 मार्च, 2026 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप 2026 के लिए जापान, वियतनाम और चीनी ताइपे के साथ ग्रुप सी में रखा गया है।

भारत अपने सभी ग्रुप चरण के मैच पर्थ रेक्टेंगुलर स्टेडियम में खेलेगा। वे अपने अभियान की शुरुआत 4 मार्च को वियतनाम के खिलाफ करेंगे, उसके बाद जापान और वियतनाम के खिलाफ मैच होंगे।

सिडनी टाउन हॉल में आयोजित समारोह में भारतीय मिडफील्डर संगीता बासफोर, ऑस्ट्रेलिया की तामेका यालोप और कोरिया गणराज्य की जियोन यू-ग्योंग के साथ तीन ड्रॉ सहायकों में से एक थीं।

कुल 12 टीमों को चार-चार के तीन समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें, साथ ही तीसरे स्थान पर रहने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें, क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ड्रॉ से पहले, भारत को नवीनतम फीफा रैंकिंग के आधार पर ईरान और बांग्लादेश के साथ पॉट 4 में रखा गया था।

ब्लू टाइग्रेसेस, जिसने थाईलैंड, इराक, तिमोर-लेस्ते और मंगोलिया पर जीत के बाद एएफसी महिला एशिया कप क्वालीफायर में ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया था, 4 मार्च, 2026 को वियतनाम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

 

 

Next Post

विपक्ष ने पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक और ट्रंप के दावे पर राज्यसभा में घेरा सरकार को

Wed Jul 30 , 2025
नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दूसरे दिन भी पहलगाम आतंकवादी हमले में सुरक्षा चूक के मुद्दे तथा भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई को रूकवाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सरकार […]

You May Like