झमाझम बारिश से भोपाल में आफत, सड़कों पर घुटनों तक पानी, यातायात ठप

भोपाल: राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरू हुई तेज बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है। मंगलवार को भी सबेरे से बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। बीते 24 घंटों में शहर में कुल 55 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें अकेले सोमवार शाम तक 27 मिमी और बाद में 28 मिमी अतिरिक्त वर्षा दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव, ट्रैफिक जाम, बिजली आपूर्ति में बाधा और दैनिक गतिविधियों में अवरोध जैसी समस्याएं सामने आई हैं।
बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त:
बारिश से जलभराव और अव्यवस्था ने नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दीं। पुराने भोपाल,एमपी नगर, हमीदिया रोड, रेलवे स्टेशन परिसर, कोलार रोड, अरेरा कॉलोनी और टीटी नगर, नरेला,चांदबड़, अशोका गार्डन इलाके की निचली बस्तियों में पानी घरों के अंदर घुस गया है, सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिला। निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे सड़कों पर वाहन फंस गए और ट्रैफिक की रफ्तार थम गई।
यातायात और मेट्रो निर्माण क्षेत्र प्रभावित:
अब्बास नगर में मेट्रो निर्माण कार्य के चलते बने गड्ढों में पानी भरने से यातायात लगभग ठप हो गया। खराब सड़कों और पानी से भरे गड्ढों के चलते कई दोपहिया वाहन बीच रास्ते में ही बंद हो गए। कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, छात्र और राहगीर भारी परेशानी में रहे। सार्वजनिक परिवहन भी बाधित हुआ, जिससे ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने मौके का फायदा उठाते हुए किराया बढ़ा दिया।
बिजली आपूर्ति बाधित, नगर निगम के प्रयास नाकाफी:
तेज बारिश से अरेरा कॉलोनी, कोलार, बैरागढ़ और गौतम नगर जैसे क्षेत्रों में कई घंटों तक बिजली गुल रही। बिजली विभाग की टीमें जलभराव के बीच व्यवस्था बहाल करने में जुटी रहीं। नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई और पानी की निकासी की कोशिशें की गईं, लेकिन तेज बारिश के सामने ये प्रयास अपर्याप्त साबित हुए।
व्यापारी और राहगीर भी प्रभावित
बारिश का सीधा असर दुकानदारों और सड़क विक्रेताओं पर भी पड़ा। टीटी नगर, अन्य साप्ताहिक बाजारों और चौक बाजार जैसे इलाकों में व्यापारी टारपोलिन और प्लास्टिक की चादरों से अपने सामान को ढकते नजर आए।

Next Post

भिंड में ​सिंध और क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ा, 50 गांवों में बाढ़ का अलर्ट, राहत कैम्प तैयार रखे

Tue Jul 29 , 2025
भिंड: भिंड जिले में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण सिंध, क्वारी और चंबल नदियां उफान पर आ गई हैं। क्वारी और सिंध नदियां खतरे के निशान से 3 से 4 मीटर ऊपर बह रही हैं, जबकि चंबल नदी भी 3-4 मीटर नीचे रहकर लगातार ऊपर बढ़ रही है। स्थिति को […]

You May Like