केकेआर ने आरसीबी को दिया 175 रन का लक्ष्य

कोलकाता 22 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण के उदघाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट पर 174 रन बनाये।

क्विंटन डिकॉक (4) के रुप में पहला विकेट गिरने के बावजूद कप्तान आंजिक्य रहाणे (56) और सुनील नारायण (44) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और दसवें ओवर तक टीम का स्कोर तीन अंकाें के पार पहुंचा दिया था। दोनो की बल्लेबाजी केकेआर के एक बड़े स्कोर की ओर इशारा कर रही थी मगर इस बीच रसिख सलाम ने सुनील नारायण को विकेट के पीछे आउट करा कर इस साझीदारी को तोड़ा जबकि अगले ही ओवर में रहाणे कृणाल पांड्या की छोटी गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप स्कैवयर लेग पर कैच आउट हो गये।

लगातार दो विकेट गिरने के साथ केकेआर की रन गति में ब्रेक लग गया। इस बीच कृणाल पांड्या ने वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को चलता कर केकेआर को बैकफुट पर ढकेल दिया। उधर, रांद्रे रसल (4) सुयश वर्मा के हाथों क्लीन बोल्ड हो गये। विकेटों के पतन के बीच एक छोर पर अंगकृष रघुवंशी (30) ने अपने हाथ दिखाये मगर टीम निर्धारित 20 ओवर में 174 रन से आगे नहीं बढ़ सकी।

आरसीबी की ओर से कृणाल पांड्या (29 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे वहीं जॉश हेज़लवुड ने 22 रन देकर दो विकेट झटके। यश दयाल,रसिख सलाम और सुयश वर्मा को एक एक विकेट मिला।

Next Post

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने मणिपुर में राहत शिविरों का किया दौरा

Sat Mar 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इम्फाल, 22 मार्च (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के पांच सदस्यीय न्यायाधीशों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मणिपुर में विभिन्न राहत शिविरों का दौरा किया, जहां विस्थापित लोग ठहरे हुए हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश, […]

You May Like