टोक्यो, 02 मार्च (वार्ता) जापान के ओसाका के निशिनारी वार्ड में रविवार तड़के एक दो मंजिला लकड़ी के अपार्टमेंट की इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। एक निवासी ने सुबह पांच बजे से पहले ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के अनुसार, स्थानीय समयानुसार अपराह्न 12 बजे यह हादसा हुआ। एनएचके ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आग लगने से पहली मंजिल पर धुआं भर गया। रिपोर्ट के अनुसार अग्निशमन कर्मियों ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन लगभग 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली दो अपार्टमेंट इमारतें जल गईं।
पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया। एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति को मामूली रूस से जख्मी हुआ है।
एनएचके ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह आग ओसाका मेट्रो के डोबुत्सुएन-माए स्टेशन से लगभग 500 मीटर दक्षिण-पूर्व में घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में लगी। अधिकारी मृतकों की पहचान की पुष्टि करने तथा आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटे हैं।