शुभलाभ एप के जरिए लग रहा क्रिकेट सट्टे पर दांव

लिंक रोड में क्राइम ब्रांच ने पकड़े तीन सटोरिए

 

जबलपुर। कटंगी-पाटन बाईपास पर कटंगी जाने वाली लिंक रोड में क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी करते हुए गुजरात- राजस्थान के बीच चल रहे मैच में हार जीत पर शुभलाभ एप्लीकेशन के जरिए दांव लगा रहे तीन सटोरियों को पकड़ा। जिनके कब्जे से नगदी 33 हजार 500 रूपये, आठ मोबाईल, एक लैपटाप आदि जप्त किया गया।

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि कटंगी-पाटन बाईपास पर कटंगी जाने वाली लिंक रोड से लगे हुकुमचंद पटेल के निवास स्थान पर 3 युवक कमरे के अंदर मोबाईल एवं लैपटाप पर मैच का स्कोर एवं शुभ लाभ एप्लीकेशन पर ग्राहकों का हिसाब किताब रखकर यूपीआई एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के जरिये सट्टा लिख रहे थे। पुलिस ने दबिश देते हुए आईपीएल क्रिकेट में गुजरात- राजस्थान के बीच चल रहे मैच में टीम की हार जीत पर दांव लगा रहे निखिल उर्फ निक्की जैन 29 वर्ष एवं राकेश जैन 56 वर्ष दोनों निवासी तिलक भूमि तलैया बड़ा फुहारा कोतवाली, आनंद जैन 49 वर्ष निवासी सराफा दरहाई कोतवाली को पकड़ा गया।

Next Post

बैठक में हुआ हंगामा, सीईओ ने संभाला मोर्चा 

Thu Apr 10 , 2025
कैंट बोर्ड कार्यालय में जनसमस्याओं के लिए आयोजित हुई थी बैठक   जबलपुर। कैंट बोर्ड कार्यालय में गुरूवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब बोर्ड के पूर्व सदस्यों ने कैंट बोर्ड प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद की स्थिति देख कैंट बोर्ड सीईओ […]

You May Like