पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

इंदौर। थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने लूट और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 तोला (140 ग्राम) सोने के आभूषण, दो मोटरसाइकिल और एक देशी कट्टा सहित कुल 12 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की है।

गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क और आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं: धमराज उर्फ धनराज (24 वर्ष), निवासी पाटलिपुरा, बीजलपुर, इंदौर, दीपक उर्फ भांजा (26 वर्ष), निवासी शाहजानाबाद, भोपाल, मनीष सोनेर (26 वर्ष), निवासी खुडले. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दीपक उर्फ भांजा एक अत्यधिक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ भोपाल में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह जिला बदर घोषित अपराधी था और इंदौर में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। वहीं, धमराज उर्फ धनराज और मनीष ने इंदौर और आसपास के इलाकों में झपटमारी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था।

घटनाओं का क्रम और पुलिस कार्रवाई

घटना 1: लूटपाट और झपटमारी (29 जनवरी 2025)

बीजलपुर निवासी मोहन अलेरिया अपनी पत्नी के साथ शिवसागर कॉलोनी में घूम रहे थे, जब रात 9:30 बजे काले रंग की पल्सर पर सवार बदमाशों ने उनकी पत्नी की मंगलसूत्र और चेन लूट ली। जब मोहन ने पीछा किया, तो बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर धमकाया और मारपीट की। भयभीत मोहन ने तत्काल रिपोर्ट नहीं की, लेकिन परिवार के समझाने पर 31 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

घटना 2: नकबजनी (7 जनवरी 2025)

शिवालय कॉलोनी, बीजलपुर निवासी हजेफा पिता हकीमुद्दीन के घर से आरोपियों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस की कार्ययोजना और आरोपियों की गिरफ्तारी

इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, एडीसीपी अमित सिंह, डीसीपी विनोद कुमार मीणा, और एसीपी श्रीमती रबीना मिर्जावानी के निर्देश पर थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने विशेष टीम गठित की।

सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने धमराज उर्फ धनराज को केट रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिससे उसका बायां पैर टूट गया। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने राजेंद्र नगर, राऊ और एरोड्रम थाना क्षेत्रों में कुल चार लूट की घटनाओं को स्वीकार किया।

बरामद सामग्री

• 14 तोला (140 ग्राम) सोने के आभूषण (कीमत: 8 लाख)

• दो मोटरसाइकिल (पल्सर और एचएफ डीलक्स) (कीमत: 1.5 लाख)

• देशी कट्टा व जिंदा कारतूस (कीमत: 10,000)

• कुल बरामद संपत्ति: 12 लाख

पुलिस टीम को मिलेगा सम्मान

इस सफलता पर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे और उनकी टीम में शामिल सब-इंस्पेक्टर विकास शर्मा, मनोहर पाल, हेड कांस्टेबल दीप यादव, राजेश सोहनी, सउनि भगवान सिंह ठाकुर, कांस्टेबल शशांक, लवकुश, मुलायम, पंकज, रामवीर, गौरव, सुखवीर, पवन, और राजकुमार को डीसीपी महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

👉 इंदौर पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

Next Post

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 9.30 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5240 कोडीन सिरप जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर। शहर में नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 9.30 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5240 कोडीन सिरप बॉटल (कुल […]

You May Like