भोपाल, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिन में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
श्री यादव दोपहर में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया जिले में दो अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वे शाम को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रामलीला मैदान सरोजनी नगर में सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके उपरांत दक्षिण दिल्ली के कालका जी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।