जबलपुर :आज सुबह गंजीपुरा में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई है।आग की 100 फीट ऊंची लपटें देखकर अफरा-तफरी मच गई। आग पीछे के 3 घरों तक पहुंच गई। 20 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, बैग की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। इसके बाद लपटें अगल-बगल की कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गईं। सुबह 11 बजे आग इन दुकानों के पीछे 3 घरों तक फैल गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।