मॉस्को, 12 जून (वार्ता) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग बुधवार को हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान से वहां मुलाकात करेंगे।
नाटो की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच अमेरिका के वाशिंगटन में होने वाले आगामी नाटो शिखर सम्मेलन के एजेंडे पर चर्चा होने की उम्मीद है। एजेंडे में यूक्रेन के लिए सैन्य समर्थन भी शामिल है। इसके साथ ही श्री ओरबान की योजना हंगरी के यूक्रेन में नाटो अभियानों से बाहर निकलने के मुद्दे को उठाने की भी है, जबकि वह अभी भी गठबंधन का सदस्य बना हुआ है। द्विपक्षीय बैठक के बाद श्री स्टोलटेनबर्ग और श्री ओरबान संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।