मेडिकल को बनाएंगे अत्याधुनिक: सक्सेना


बोले: रिसर्च को बढ़ाने के साथ वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देना होगी प्राथमिकता
मेडिकल कॉलेज की डॉ नवनीत ने संभाली कमानⁿ

जबलपुर:  रिसर्च  यूनिट एमडीआरयू को बढ़ावा देने के साथ बहुत सारे रिसर्च प्रोजेक्ट लाना है और उन पर काम करना है। इसके अलावा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में जल्द से जल्द आधुनिक मशीन लाना है ताकि मरीज को वल्र्ड क्लास सुविधा मिले और महाकौशल के मरीजों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली इलाज के लिए बाहर जाना ना पड़े। यह प्राथमिकता होंगे। इसके साथ पीजीसी बढ़ाने प्रयास किया जाएगा और जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह निरंतर निरंतर जारी रहेंगे उनका आकलन कर पूरा किया जाएगा। यह बातें डॉ नवनीत सक्सेना ने चर्चा के दौरान कहीं। मंगलवार को उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में की कमान संभालने के साथ स्थाई अधिष्ठाता का पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉक्टर सक्सेना ने  चर्चा में कहा कि उन्होंने प्रत्येक उत्तरदायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया है। हमेशा बेहतर करने का प्रयास किया है पहले जो भी काम शेष रह गए थे वह सब शीघ्र पूरा करने के प्रयास करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। इसलिए यहां पर सुविधाएं बेहतर होना चाहिए. कॉलेज की चिकित्सा कर्मचारी एवं अन्य सभी के साथ मिलकर मेडिकल अस्पताल को अत्याधुनिक बनाने का प्रयास करेंगे।  विदित हो कि  हाल ही में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अपनाई गई स्थाई अधिष्ठाता की भर्ती प्रक्रिया में डॉक्टर सक्सेना का चयन हुआ था।  मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर गीता गुइन के पास अधिष्ठाता का प्रभार था। चयन प्रक्रिया में डॉक्टर गीत को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज का डीन नियुक्त किया गया है। डॉ सक्सेना नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में तीसरी बार अधिष्ठाता का प्रभार मिला है। इससे पहले भी वह वर्ष 2017 और वर्ष 2022 में कॉलेज में अधिष्ठाता का प्रभार संभाल चुके हैं। अबकी बार उनकी नियुक्ति स्थाई अधिष्ठाता के रूप में हुई है।

Next Post

बिहार की सेवा ही हमारा धर्म और पूरा बिहार है हमारा परिवार : नीतीश

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पटना 24 अप्रैल (वार्ता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सेवा को ही अपना धर्म और पूरे बिहार को अपना परिवार बताया और वर्ष 2005 से पहले लालू-राबड़ी राज में […]

You May Like