मुख्य मार्ग बना ट्रकों का अड्डा, जाम से राहगीर परेशान

शक्तिनगर/सोनभद्र:एनसीएल की दुद्धीचुआ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में हुई उच्चस्तरीय बैठक में शक्तिनगर थाना प्रभारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि डिओ होल्डर व लिफ्टर की कोयला परिवहन गाड़ियाँ यदि मुख्य मार्ग पर खड़ी मिलीं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।लेकिन इन निर्देशों को धता बताते हुए ट्रक और ट्रेलरों का तांडव आज भी जारी है। कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियाँ मुख्य मार्ग पर खुलेआम खड़ी हो रही हैं, जिससे इलाके में जाम की स्थिति बनी हुई है।

यह स्थिति स्थानीय नागरिकों और राहगीरों के लिए भारी परेशानी का कारण बन चुकी है।सूत्रों के अनुसार, एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना के सुरक्षा विभाग और कोल डिस्पैच विभाग की अनदेखी से आदेशों की धज्जियाँ उड़ रही हैं।ट्रक-ट्रेलरों के इस मनमाने खड़े होने से न सिर्फ यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि आए दिन दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को सबसे ज़्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।अब जनता यह मांग कर रही है कि केवल बैठकें और निर्देशों तक सीमित न रहकर, जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई की जाए ताकि कोयला ट्रांसपोर्ट के इस अराजक व्यवहार पर लगाम लग सके।

Next Post

एक ही परिवार के चार लोगों की जहर खाने से मौत

Sat Jul 26 , 2025
सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पीहर गांव मे एक ही परिवार के चार सदस्यो ने जहर खाया। रात की घटना, अस्पताल मे चारो की मौत। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like