
डिंडौरी। दिल्ली नंबर की एक कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा शहपुरा थाना क्षेत्र के गौरैया गांव के पास जबलपुर- अमरकंटक नेशनल हाईवे पर हुआ है।
शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने कहा, हेमंत पिता अग्नू सिंह (21) और राजकुमार पिता सोहन (20) शहपुरा जनपद मुख्यालय से अपने गांव दलका खमरिया लौट रहे थे।
गौरैया गांव के पास जबलपुर से शहपुरा की ओर आ रही कार डी एल 8 सी ए एक्स 4116 ने बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल युवकों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना दे दी है। शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है।
