
बागली। बेहरी निवासी 21 वर्ष की वर्षा पिता मिश्रीलाल जाति बलाई ने गुरुवार को शाम 5:बजे प्रेम प्रसंग के चलते जहरीली वस्तु खाकर जान दे दी वह डेढ़ माह से परिजनों से अलग रह रही थी। संबंधित लड़की ने कुछ महीने पहले बागली में झिकड़ा खेड़ा निवासी नीरज पिता तुलसीराम देवड़ा के साथ प्रेम विवाह जटा शंकर मंदिर में कीया था। लड़की को कुछ साथ रहने के बाद पता चला की निरज देवड़ा स्वयं पहले से शादीशुदा होकर एक बालक का पिता है ।नीरज ने पूर्व में भी अन्य समाज की लड़की से प्रेम विवाह किया है। लड़की को जब मालूम पड़ा तो लड़की ने बुधवार को बागली थाने में जाकर नीरज के खिलाफ आवेदन दिया इसके पास शादी का कोई पर्याप्त सबुत नहीं होने से बागली पुलिस द्वारा बताया गया की नीरज के खिलाफ कोई धारा नहीं बनती है ।लड़की ने क्षुब्ध होकर गुरुवार करीब 5 बजे जहरीली वस्तु खाकर गांव में ही अपने माता-पिता के पास पड़ोस में रहने वाली सहेली को फोन लगा कर बोला था। मेरी मम्मी को बोल देना मैं जहरीला पदार्थ खा लिया है ।इस पर उसकी मम्मी और उसका भाई उसके कमरे पर गए तो उसने बेहोश हालत में मीली थी ।जहां उसे सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने जांच कर मामले को आगे रेफर कर दिया परिजन चपड़ा के नीजी अस्पताल में लेकर गए जहां पर आज सुबह लड़की ने दम तोड़ दिया बागली स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में पी एम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
