जनता की हर समस्या का करायेंगे समाधान : योगी

गोरखपुर, 25 जुलाई (वार्ता) गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की और आश्वस्त किया कि सरकार जनता की हर समस्या का प्रभावी समाधान करायेगी।

योगी ने ध्यान से सबकी समस्यायें सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और तत्परता से किया जाए। इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

 

Next Post

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में तेज बारिश का अनुमान

Fri Jul 25 , 2025
रायपुर 25 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिनों के लिए तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की आंशका व्यक्त […]

You May Like