नासा ने चुबंकीय विस्फोट अध्ययन के लिए दो उपग्रह भेजे

लॉस एंजिलिस, 24 जुलाई (वार्ता) मंगलवार को नासा ने अंतरिक्ष में एक नया मिशन भेजा है जो सूर्य और पृथ्वी की चुंबकीय क्षेत्रों के बीच होने वाली अंतर्क्रिया के दौरान होने वाली चुंबकीय विस्फोटों का अध्ययन करेगा।

नासा ने बताया कि ट्रेसर्स(टेंडम रीकनेक्शन एंड कस्प इलेक्ट्रोडायनेमिक्स रीकॉनेसेंस सेटेलाइट) नाम के इस अभियान में वॉशिंग मशीन के आकार के दो उपग्रह भी हैं, जो अंतरिक्ष के मौसम का अध्ययन करेंगे।

अंतरिक्ष यान को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:13 बजे (18:13 जीएमटी) कैलिफोर्निया राज्य स्थित वैंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया।

नासा ने सूचना दी कि ट्रेसर्स के उपग्रह कक्षा में स्थापित होने के बाद सौर पवनों का अध्ययन आरंभ कर देंगे। सौर पवन सूर्य से लगातार निकलने वाले आवेशित कण हैं, जो पृथ्वी की चुबंकीय क्षेत्र से अंतर्क्रिया करते हैं। पृथ्वी का चुबंकीय क्षेत्र सौर्य विकिरण से हमारी रक्षा करता है।

ट्रेसर्स मिशन के विज्ञान प्रमुख जॉन डोरेली ने बताया कि पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से सौर पवनों के टकराने से चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ टूट जाती हैं और आस-पास के कण बहुत तेजी से फेंक दिये जाते हैं। इस प्रक्रिया को चुंबकीय पुनर्संयोजन कहा जाता है।

ट्रेसर्स अभियान के प्रमुख अन्वेषक डेविड माइल्स ने कहा कि यह अभियान ये प्रदर्शित करता है कि गतिमान होती और बढ़ती चीजों का चित्र लेेने के लिए बहु-यान प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा सकता है। इस मिशन में कई अन्य उपग्रह और अंतरिक्ष यान भी शामिल हैं, जैसे स्काईक्राफ्ट4, रियल आदि।

 

Next Post

अमेरिका से लौटने वाले मैक्सिकन प्रवासियों की संख्या 75,000 पहुँची

Thu Jul 24 , 2025
मेक्सिको सिटी, 24 जुलाई ( वार्ता) मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा है कि श्री डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से लगभग 75,000 मैक्सिकन अमेरिका से स्वदेश लौट आए हैं। श्री शाइनबाम ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज सुबह मुझे मिली […]

You May Like