अमेरिका से लौटने वाले मैक्सिकन प्रवासियों की संख्या 75,000 पहुँची

मेक्सिको सिटी, 24 जुलाई ( वार्ता) मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा है कि श्री डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से लगभग 75,000 मैक्सिकन अमेरिका से स्वदेश लौट आए हैं।

श्री शाइनबाम ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज सुबह मुझे मिली रिपोर्ट के अनुसार, 20 जनवरी को राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से लगभग 75,000 मैक्सिकन नागरिक घर वापसी कर चुके हैं।”

उन्होंने कहा कि जो लोग देश लौट आए हैं, वे सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निकटतम प्रवासन सेवा कार्यालय से संपर्क करें।

जनवरी में श्री ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में अवैध प्रवासन को तुरंत रोकने और लाखों प्रवासियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया था।

Next Post

कलेक्टर अजय देव शर्मा ने सौसर न्यायालय का किया औचक निरीक्षण

Thu Jul 24 , 2025
सौंसर। जिले में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के साथ-साथ जनशिकायतों के प्रभावी समाधान को लेकर कलेक्टर अजय देव शर्मा द्वारा आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में सौसर क्षेत्र के न्यायालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान न्यायालय नायब तहसीलदार सौसर क्रमांक 3 में […]

You May Like