मेक्सिको सिटी, 24 जुलाई ( वार्ता) मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा है कि श्री डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से लगभग 75,000 मैक्सिकन अमेरिका से स्वदेश लौट आए हैं।
श्री शाइनबाम ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज सुबह मुझे मिली रिपोर्ट के अनुसार, 20 जनवरी को राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से लगभग 75,000 मैक्सिकन नागरिक घर वापसी कर चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि जो लोग देश लौट आए हैं, वे सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निकटतम प्रवासन सेवा कार्यालय से संपर्क करें।
जनवरी में श्री ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में अवैध प्रवासन को तुरंत रोकने और लाखों प्रवासियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया था।
