
इटारसी। बालाजी मंदिर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और दादागिरी से त्रस्त महिलाओं और स्थानीय नागरिकों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, सभापति राकेश यादव, पार्षद सीमा भदौरिया और अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। महिलाओं ने बताया कि लगातार हो रही अवैध शराब बिक्री और धमकियों से क्षेत्र में भय का माहौल है।
विधायक डॉ. शर्मा ने तुरंत एसडीओपी और थाना प्रभारी को बुलाकर अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आती सिंह के संरक्षण में चल रहे अवैध कारोबार पर पूर्ण रोक लगाने को कहा। नागरिकों ने विधायक का आभार जताते हुए शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई।
