शिक्षा ऐसी ग्रहण करे कि जिले की उन्नति के लिए प्रयत्नशील रहें

सिंगरौली। मानवीय और नैतिक मूल्यों के साथ आप सभी को सिंगरौली का नाम ऊंचा करना है। अपने परिवार, समाज, गांव और जिले की उन्नति के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना है। उच्चतर माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2025 की मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्र-छात्राओं को 40-40 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि वितरित करते हुए संस्था के अध्यक्ष बीपी सिंह राजाबाबा ने उक्त उद्दार व्यक्त किए। यह प्रोत्साहन राशि राजमाता सिंगरौली स्व. चुनकुमारी सेवा संस्थान के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने के उद्देश्य से दी जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की सचिव रानी वीणा सिंह ने कहा कि हमारे समय में सिंगरौली को कोई नहीं जानता था और बिजली भी नहीं आती थी। उन दिनों पढ़ाई करना भी काफी कठिन था। अब स्थितियों अलग हैं, आप लोगों को ईमानदारी से अध्ययन करना है और आगे बढ़ना है। वही मुख्य अतिथि भुवनेश्वर प्रताप सिंह ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप आज से ही प्रयत्न शुरू कीजिए कि प्रतिदिन एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। आप ऐसा कर पाए तो आप सफल हैं। उन्होंने उपस्थित छात्रों को एक सफल व्यक्ति बनने के लिए टिप्स दिए। प्रोत्साहन राशि पाने वाले छात्र-छात्राओं में कजलवा साकेत, विवेक सिंह बैस, सूरज कुमार यादव, खुशी साहू, वीरभद्र केशरवानी, दिनकर कुमार शाह, विपिन यादव, शिव कुमार बैस, कृष्णानंद पटेल और मनीष कुमार पनिका शामिल रहे। वही यह आयोजन मुख्य रूप से मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए यह राशि प्रदान की गई। समारोह में संस्था में मुख्य अतिथि भुवनेश्वर प्रताप सिंह के साथ संस्था के अध्यक्ष बीपी सिंह राजा बाबा संस्था की सचिव वीणा सिंह, कोषाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अलावा छात्रों के माता-पिता एवं अभिभावक भी शामिल हुए।

Next Post

प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी

Wed Jul 23 , 2025
सतना। तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम खारा पोस्ट बडा इटमा के आवेदक वृन्दावन मिश्रा द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की गई है कि हल्का खारा में प्रतिवेदित शासकीय आराजी नम्बर 390 के अंशभाग पर प्राचार्य राजू साकेत द्वारा अवैध मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है। अपर कलेक्टर मैहर शैलेन्द्र सिंह ने शासकीय […]

You May Like