एयर इंडिया दुर्घटना: पार्थिव शरीरों की पहचान के मुद्दे पर ब्रिटिश अधिकारियों के संपर्क में है भारत

नयी दिल्ली 23 जुलाई (वार्ता) विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गये ब्रिटिश यात्रियों की गलत पहचान से संंबंधित मामलों में ब्रिटिश अधिकारियों के संपर्क में है और उनकी चिंताओं के समाधान के लिए मिलकर काम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में सवार ब्रिटिश यात्रियों के शवों की गलत पहचान की गयी है और कुछ मामलों में ब्रिटेन में उनके परिजनों को दूसरे यात्रियों के पार्थिव शरीर सौंपे गये हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में बुधवार को कहा कि
इस रिपोर्ट और इस मुद्दे के संज्ञान में आने के बाद से भारतीय अधिकारी ब्रिटिश अधिकारियों के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि इस दुखद दुर्घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने स्थापित प्रोटोकॉल और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुसार पीड़ितों की पहचान की थी। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के पार्थिव शरीरों को अत्यंत पेशेवर तरीके से और मृतकों की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए संभाला गया। उन्होंने कहा,“ हम इस मुद्दे से संबंधित किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें बड़ी संख्या में ब्रिटिश यात्री भी सवार थे। हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गयी थी।

Next Post

राहुल ने युद्धविराम पर मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए

Wed Jul 23 , 2025
नयी दिल्ली, 23 जुलाई (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते की मध्यस्थता के बार-बार किए गए दावों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। श्री गांधी ने […]

You May Like