उर्वरक की कालाबाजारी, अवैध भंडारण पर करो कार्यवाही

इंदौर: खरीफ 2025 के लिए किसानों को सुविधापूर्वक, व्यवस्थित ढंग से उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। यूरिया की मांग वाले जिलों में आगामी सात दिवस में प्राप्त होने वाले रैक और उर्वरक वितरण व्यवस्था संबंधी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. राज्य स्तर से उर्वरक व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है. उर्वरक की कालाबाजारी, अवैध भंडारण, टैगिंग, मिस ब्रांडिंग, अवैध परिवहन पर कठोर कार्यवाही की जाए.

विक्रय केन्द्रों पर कृषकों की अधिक भीड़ होने पर अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था कर विक्रय प्रक्रिया संचालित की जाए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्देश मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित सहकारिता, राजस्व और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में दिए.

बैठक में इंदौर संभागायुक्त कार्यालय से संभागायुक्त दीपक सिंह और उपायुक्त सपना लोवंशी तथा कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर कलेक्टर रोशन राय वर्चुअली शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विपणन संघ के विक्रय केन्द्रों और पैक्स में निर्धारित अनुपात अनुसार उर्वरक का भंडारण सुनिश्चित किया जाए. जिला कलेक्टर डबल लॉक केन्द्रों, पैक्स और निजी विक्रय केन्द्रों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर स्कंध का सत्यापन सुनिश्चित करें

Next Post

मेट्रो का दूसरा लोड टेस्ट 15 अगस्त तक

Wed Jul 23 , 2025
इंदौर:सुपर कॉरिडोर 3 से रोबोट चौराहे तक मेट्रो रेल का दूसरा लोड टेस्ट हो जाएगा. मेट्रो को दिवाली तक गांधी नगर से रोबोट चौराहे तक चलाने की तैयारी अधिकारियों द्वारा की जा रही है. मेट्रो की गांधीनगर से रोबोट चौराहे तक पटरियां बिछाने का काम पूरा हो गया है. साथ […]

You May Like