जबलपुर। केवल इवेंट आयोजित करने से विकास नहीं होगा।इन्वेस्टर मीट के नाम पर केवल शो बाजी, भाषण और प्रस्तुतियां होती हैं। यह बयान राज्य सभा सांसद विवेक तंखा ने दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महाकौशल में भी इन्वेस्टर मीट हुई थी, लेकिन कितने हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए और कितना निवेश वास्तव में आया।
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि मध्यप्रदेश का विकास हो। सरकार को इन्वेस्टर मीट को केवल प्रचार का जरिया बनाने के बजाय गंभीर प्रयास करने चाहिए। इन्वेस्टर्स को बुलाकर उनके साथ व्यक्तिगत चर्चा कर निवेश सुनिश्चित हो।