रायसेन में अवैध होर्डिंग बैनरों से पटे चौराहे, तेज हवा आंधी में बनेंगे हादसों का कारण

रायसेन। नगर पालिका परिषद द्वारा ठेके पर होल्डिंग पैनल लगाने के लिए करीब डेढ़ सौ स्थान चयनित किए गए हैं लेकिन हर कहीं लगाने से नगर के चौक चौराहे हवा आंधी बारिश में हादसों के कारण बन सकते हैं।

ठेके से ज्यादा जगह पर लगे हैं होर्डिंग:

नपा परिषद ने बीते साल चुनावी आचार संहिता के कारण कुल 91 जगहों के लिए करीब 8 लाख रूपए में ठेका नीलाम किया था। अपनी आय बढ़ाने के लिए इस बार नपा परिषद द्वारा शहर में 149 स्थान चिन्हित कर करीब शहर में 20 होर्डिंग्स का ठेका खुद चला रही है।दिया। इसके बावजूद शहर में तय जगहों के अलावा कई लोग मनमाने ढंग से निजी व सरकारी संपत्ति पर कटआउट, बैनर,होर्डिंग टांग कर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। लोगों ने ठेकेदार से शिकायत की,उन्होंने नपा में कई बार शिकायती पत्र दे दिए।

महामाया चौक के सामने : हवा से लटका कटआउट:

जिला अस्पताल के गेट के सामने सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है। यहां से दिनरात कई वाहन गुजरते है। महामाया चौक के सामने नेताओं का कट आउट लगा था,जो तेज हवा चलने पर आधा नीचे लटक गया है। इसके पीछे पहले से लगे दूसरे कट आउट के गिरने की आशंका बढ़ गई है।

सागर तिराहा : खंभे में ही लटका दिए बैनर होर्डिंग्स

सुबह से देर रात तक सर्वाधिक भीड़ वाले एरिया में सागर भोपाल तिराहे शामिल है। यहां सरकारी कन्या शाला, पीएमश्री कॉलेज पाटनदेव, सागर रोड़ स्टेट हाइवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। यहां लगे ट्रैफिक नियंत्रण पॉइंट में खंभे के सहारे बैनर कटआउट बंधे हैं। इन अवैध कटआउट के कारण मोड़ पर सामने से आने वाले वाहन एक दूसरे से टकराने लगे हैं।

रस्सी के सहारे बांधे बैनर:

सागर भोपाल स्टेट हाइवे सांची विदिशा मार्ग पर टेलीफोन खंभे स्ट्रीट लाइट के पोल से रस्सी के सहारे नेताओं के बैनर कटआउट बंधे हुए हैं।

इनका कहना है:

अभी नपा परिषद टेंडर नहीं होने पर होर्डिंग्स चार्ज लेकर लगवाती है।शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर कई कंपनी और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं के लगे बैनर पोस्टर कटआउट हटाए जाने टीम भेजकर कार्रवाई जल्द की जाएगी।क्योंकि इससे नपा को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

सुश्री सुरेखा जाटव नपा सीएमओ

Next Post

50 हजार की सुपारी देकर कराई गई थी मल्खे की हत्या

Wed Jul 23 , 2025
जबलपुर:खितौला क्षेत्रांतर्गत सकरी मोहल्ला में मल्खे चक्रवर्ती पिता स्व लालमन चक्रवर्ती 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 बाईपास खितौला की हत्या व्यवसासियक प्रतिद्वंदिता के चलते हुई थी। 50 हजार रूपए की सुपारी देकर हत्या कराई गई थी। मामले का पर्दाफाश करने के साथ पुलिस ने किलर को गिरफ्तार कर लिया […]

You May Like