50 हजार की सुपारी देकर कराई गई थी मल्खे की हत्या

जबलपुर:खितौला क्षेत्रांतर्गत सकरी मोहल्ला में मल्खे चक्रवर्ती पिता स्व लालमन चक्रवर्ती 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 बाईपास खितौला की हत्या व्यवसासियक प्रतिद्वंदिता के चलते हुई थी। 50 हजार रूपए की सुपारी देकर हत्या कराई गई थी। मामले का पर्दाफाश करने के साथ पुलिस ने किलर को गिरफ्तार कर लिया है।अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 5 दिसम्बर 2024 को खितौला क्षेत्रांतर्गत सकरी मोहल्ला में मल्खे चक्रवर्ती पिता स्व लालमन चक्रवर्ती 47 साल निवासी वार्ड नंबर 17 बाईपास खितौला की रात्रि में पेट में गोली मारकर अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई।

पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की। संदेहियों से पूछताछ की। मामले में खितौला थाने एवं क्राइम ब्रांच की टीमें गठित हुई। जिसमें यह बात सामने आई कि पडोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से पुरानी व्यवसायिक प्रतिद्ववंदता को लेकर काफी वाद-विवाद होता रहता था। इसी आधार पर तकनीकी साक्ष्यों को जुटाने के बाद लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें उसके द्वारा घटना कबूल करते हुये बताया गया कि पिछले साल मृतक मल्खे चक्रवर्ती और आरोपी लल्लू चक्रवर्ती के भाई चंदन चक्रवर्ती के साथ वाद- विवाद चाकूबाजी हुई, जिसका केस न्यायालय में पेंडिंग चल रहा है।

मृतक मल्खे चक्रवर्ती लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती की दुकान में ग्राहको को भी गाली-गलौच करता था, जिसके कारण व्यापार में नुकसान होता रहा। इसी मन-मुटाव और दुशमनी के कारण लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती द्वारा मृतक को रास्ते से अलग करने की योजना बनाई गई और खितौला निवासी शैलेन्द्र पाण्डे से इस संबंध में बातचीत हुई जिसके द्वारा 50, 000 रूपये में मृतक मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करने की सुपारी ली गई।

इसके बाद घटना दिनांक समय को रात्रि में जब मृतक मल्खे चक्रवर्ती की दुकान में कोई नही था, तब इसकी जानकारी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने योजनानुसार शैलेन्द्र पाण्डे को दिया और इसी आधार पर शैलेन्द्र पाण्डे गोली मारकर मृतक की हत्या करके घर के पीछे रास्ते से फरार हो गया था। विवेचना के दौरान लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जप्त किया गया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रकरण के अन्य आरोपी शैलेन्द्र पाण्डे कटनी जेल में निरूद्ध है। न्यायालय से अनुमति उपरांत घटना के संबंधी में आगे पूछताछ की जाना है।

Next Post

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, ओवर ब्रिज और फाटक पर लगी लोगों की भीड़

Wed Jul 23 , 2025
अशोकनगर। गुना बीना रेलखंड के अशोकनगर जिला अस्पताल के पास स्थित फाटक पर एक महिला आज सबेरे ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे फाटक और ओवर ब्रिज पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं […]

You May Like