इंदौर-पुणे इंटरसिटी वॉल्वो बस टिही के पास हादसे का शिकार, आग लगने से मची भगदड़

इंदौर. रविवार रात लगभग 8 बजे किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टिही गांव के समीप एबी रोड हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इंदौर से पुणे जा रही इंटरसिटी वॉल्वो बस सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसके बाद बस में आग लग गई. हादसे में बस ड्राइवर और एक महिला यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया था. मौके पर किशनगंज पुलिस, यातायात विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. राहत कार्य पूरा होने के बाद रात करीब 9.30 बजे हाईवे पर यातायात पुनः शुरू कर दिया., हादसा उस वक्त हुआ जब बस हाईवे पर तेज गति से चल रही थी और सामने चल रहे ट्रक की रफ्तार अचानक धीमी हो गई. ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन में आग लग गई, जिससे बस के अंदर धुआं भर गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मामले में एएसपी रुपेश दिवेदी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. वहीं, बस यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है.

Next Post

उर्मिल नदी में आई बाढ़ से पुल का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप 

Sun Jul 20 , 2025
छतरपुर। छतरपुर जिले में संजय नगर टोल प्लाजा के समीप उर्मिल नदी पर स्थित पुल का मुख्य मार्ग हाल ही में नदी के उफान से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके कारण जिला मुख्यालय से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, परंतु […]

You May Like