
सागर । मध्य प्रदेश के सागर संभागायुक्त अनिल सुचारी ने आज छतरपुर जिले में अतिवृष्टि से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र छतरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोरवा एवं ग्राम चौकी पुरवा एवं धामची का रविवार को निरीक्षण किया। श्री सुचारी ने ग्राम मोरवा के चौकीपुरवा में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनके हुए नुकसान की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों से नुकसान, रुकने, खाने पीने की व्यवस्था आदि के बारे में पूछा और उनको खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। कमिश्नर ने ग्रामीणों को कपड़े एवं खाद्यान्न सामग्री भी वितरित किए। साथ ही उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के गिरे हुए घरों का मौके पर निरीक्षण कर उनके नुकसान का शीघ्र आंकलन कर नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए। साथ ही बारिश से नुकसान हुई फसलों के सर्वे उपरांत मुआवजा देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने ग्रामीणों की मांग पर निचली जगह में बसे घरों को दूसरी आबादी वाली भूमि चिन्हित कर लोगों को स्थाई आवासीय पट्टा देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उनको पूर्ण मदद दी जाएगी। तदोपरांत उन्होंने पंचायत भवन में अस्थाई रूप से ग्रामीणजन की रुकने की बनाई गई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। साथ ही रुके हुए ग्रामीण जनों से चर्चा की। उन्होंने पंचायत भवन में रुकने और वहां खाने पीने आदि व्यवस्था बेहतर इंतजाम करने के दिए। कमिश्नर ने उर्मिल नदी से प्रभावित ग्राम धामची का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी क्षति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरों, फसलों एवं पशु हानि सहित सभी प्रकार के नुकसान का आंकलन करें और मुआवजा वितरण की कार्यवाही करें।
