मंडला: जबलपुर और मंडला जिले की सीमा पर स्थित बिल्टुकरी (छीता खुदरी) जलाशय इन दिनों पर्यटकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। छोटी महानदी पर बने इस जलाशय की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण यहां आने वाले सैलानियों को खूब भा रहा है। निवास मुख्यालय से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित यह स्थल प्रकृति प्रेमियों और पिकनिक मनाने वालों के लिए आदर्श जगह बनता जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि यदि प्रशासन और पर्यटन विभाग इस स्थल को बेहतर सुविधाओं से लैस करें, तो यह क्षेत्र देसी-विदेशी सैलानियों के लिए बड़ा आकर्षण बन सकता है। खासकर जबलपुर एयरपोर्ट से आने वाले पर्यटक यदि इस मार्ग पर निकलें तो रास्ते में कई पर्यटन स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य देखते हुए वे यहां रुकने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।
स्थानीय जागरूक लोगों ने सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से भी इस मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वे मध्य प्रदेश सरकार से इस क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं को लेकर पहल करेंगे। यदि इस दिशा में ठोस कार्ययोजना बनी तो न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के भी नए रास्ते खुलेंगे।
वहीं, जिले के आदिवासी अंचल सिंदूर क्षेत्र में भी प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत को पर्यटन से जोड़ा जा सकता है। जरूरत है तो बस प्रशासनिक इच्छाशक्ति और बेहतर योजना की।
