भिंड: अमायन की बरेठी खदान में रेत माफियाओं और ग्रामीणों के बीच संघर्ष में एक ट्रैक्टर ग्रामीणों ने सुपुर्दे खाक कर दिया। ग्रामीणों ने पूर्व में रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर रोके थे,जब माफिया रेत भरने से बाज नहीं आया तो एक ट्रैक्टर में आग लगा दी गई।
प्रशासन को ग्रामीणों ने अवैध रेत परिवहन कर्ताओं के वीडियो बनाकर भेजे थे। प्रशासन की सुस्ती के बाद ग्रामीणों ने खुद ही सख्त कदम उठाया। अमायन पुलिस ने ट्रैक्टर की आगजनी में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
