राजा मर्डर: एक और आरोपी को जमानत, परिजन नाराज़

इंदौर:शहर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार शिलोम जेम्स को आखिरकार शिलांग की अदालत से जमानत मिल गई. वह पिछले 15 दिन से अधिक समय से जेल में बंद था. हालांकि कोर्ट से मिली जमानत किन शर्तों पर दी गई, यह साफ नहीं हो पाया है.शिलोम के साथ इस केस में बिल्डिंग मालिक लोकेन्द्र तोमर और बलवीर को भी आरोपी बनाया था. इन दोनों को पहले ही जमानत मिल चुकी है.

अब तीसरे आरोपी शिलोम को भी राहत मिल गई है. वहीं, मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि हमारे वकील ने जमानत याचिका पर आपत्ति ली थी, इसके बावजूद कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली. हम आगे की कानूनी रणनीति तय करने के लिए वकील से चर्चा कर रहे हैं. इस केस में शिलांग पुलिस ने राजा की हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम राज और उसके साथियों को कमरा किराए पर देने, हत्या के बाद उनका बैग छिपाने और सबूत मिटाने के मामले में शिलोम जेम्स को आरोपी बनाया था.

जांच के दौरान शिलोम के बयान के आधार पर लोकेन्द्र और बलवीर का नाम भी सामने आए थे. हत्या के बाद शिलोम को पहले शिलांग पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच की थी और फिर इंदौर लाकर उसके पास से पिस्टल, लैपटॉप और नकदी जब्त की गई थी. इसके बाद पुलिस टीम इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ रतलाम स्थित उसके ससुराल पहुंची थी, जहां उसने सोनम की ज्वेलरी छिपाई थी, अब शिलोम को मिली जमानत से मामले में नया मोड़ आ गया है. रघुवंशी परिवार की ओर से यह संकेत दिए गए हैं कि वे उच्च न्यायालय का रुख कर सकते हैं.

Next Post

ऊपरी बर्थ पर रखे बैग काटकर उड़ाते थे जेवर-नकदी

Sat Jul 19 , 2025
इंदौर: ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के ऊपरी सीटों पर रखे बैगों को काटकर जेवर और नकदी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हजारों रुपए नकद और लाखों के आभूषण बरामद […]

You May Like