पार्षदों को टक्कर मारने वाली कारभोपाल से बरामद,एक युवक ने किया सरेंडर  

विदिशा। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पार्षद प्रतिनिधियों को टक्कर मारने वाली कार को पुलिस नेे बरामद किया है.पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए स्वर्णकार कालोनी स्थित एक तेल व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बुधवार को दिन भर पुलिस इस मामले में कार चलाने वाले युवक की तलाश कर रही है. जिसने शाम को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस जानकारी देने से बच रही है.

पार्षद प्रतिनिधि जमुना कुशवाह और धर्मेंद सक्सेना अपनी मोपेड से मंडी की की तरफ से खरीफाटक रोड तरफ आ रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रही एक बलेनो कार ने मोपेड को टक्कर मारी और तेजी से ब्रिज तरफ भागती दिखाई दी.पुलिस ने अस मामले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामला हाईप्रोफाईल होने के चलते एसपी ने मामले की जांच के लिए दोनों के टीआई की टीम के एसआईटी बनाई थी. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को एक कार भी बरामद की थी लेकिन जांच में जो कार मिली उसके मालिक ने टक्कार मारने की बात से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने नए सिरे से टक्कर मारने वाली कार की तलाश शुरू की. जिस इलाके में एक्सीडेंट हुआ था उस इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई जिसके आधार पर पुलिस कार को बरामद कर लिया और तेल व्यापारी राजेंद्र जैन को पुछताछ के लिए मंगलवार की रात थाने लाया गया. बुधवार को हुई दिन भर पूछताछ के बाद राजेंद्र जैन के बेटे रितिक जैन ने शाम को कोतवाली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. रितिक ने टक्कर मारी है या नहीं इस बात का पुलिस ने खुलासा नहीं किया. न ही पुलिस ने यह जानकारी दी कि रीतिक ने टक्कर मारने की बात कूबूल की है कि नहीं. बुधवार की शाम को जांच टीम में शामिल पुलिस अधिकारी बरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेते रहे. पुलिस ने जो कार बरामद की है उसके अगले हिस्से में डेमेज के निशान भी नजर आ रहे हैं.

निकल सकता है पुराना विवाद, निकाली जाएग कॉल डिटेल

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि वार्ड नंबर 23 में पार्षद प्रतिनिधि जमुना कुशवाह ने अपने वार्ड में सडक़ का निर्माण करा रहे थे उस समय तेल व्यापारी से जमुना कुशवाह का विवाद हुआ था और मामला पुलिस तक भी पहुंचा था. जिसमें कोई एफआईआर तो नहीं हुई थी जिसे आपसी तालमेल से सुलझा लिया गया था. बताया जा रहा है कि उसी विवाद का बदला लेने के लिए रितिक ने जमुना कुशवाह का कार से एक्सीडेंट किया था. इस मामले में कुछ पार्षदों ने मांग की है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है उसमे यह भी शमिल किया जाए कि उस दिन रितिक जैन के मोबाइल पर कितने लोगों के फोन आए और किस किस से बात हुई है. टक्कर मारने वाले ने अचानक से टक्कर मारने का फैसला लिया या फिर पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है.

Next Post

इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर लबालब,गुरुवार रात खुल सकते हैं गेट 

Wed Jul 16 , 2025
नर्मदानगर। इस सीजन में पहली बार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांधलबालब हो गए हैं। जल्द ही बरगी से अधिक पानी आने पर इसके गेट खोले जा सकते हैं। बहरहाल हंडिया की तरफ से पानी का स्रोत तेजी से बढ़ रहा है। इंदिरा सागर में बिजली बनाकर भी काफी पानी रिलीज […]

You May Like