ADRM अभिराम खरे ने संभाला कार्यभार

भोपाल।पमरे भोपाल मंडल के नए अपर मंडल रेल प्रबंधक (ए.डी.आर.एम.) के रूप में अभिराम खरे ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने यह जिम्मेदारी निवर्तमान ए.डी.आर.एम. रश्मि दिवाकर से संभाली. अभिराम खरे भारतीय रेलवे लेखा सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं. कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय, जबलपुर में वित्त सलाहकार (यातायात एवं निर्माण) के पद पर कार्यरत थे. इससे पूर्व वे भोपाल में निर्माण विभाग में उप वित्त सलाहकार के रूप में तथा जबलपुर में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

आपने अपने रेलवे कैरियर की शुरुआत जबलपुर मंडल में सहायक मंडल वित्त प्रबंधक के पद से की थी. खरे ने डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से फार्मेसी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. भोपाल मंडल में ए.डी.आर.एम. के रूप में उनकी नियुक्ति पर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाईयां दी.

Next Post

नदी में बहे युवक का शव तीसरे दिन मिला

Tue Jul 15 , 2025
रेहटी. जिले के रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम सुरई के समीप स्थित सोलवी नदी में रविवार को डूबे मालीवायां निवासी व्यक्ति का शव चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम ढाबा के समीप मिल गई है. पत्नी और बच्चे का शव एक दिन पूर्व एसडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद किया जा चुका […]

You May Like