स्कूली छात्रों के साथ हो रही अनियमिताओ पर सवाल 

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग को जगाने के लिए वजन करने वाली मशीन लेकर निजी स्कूल पहुँचे उनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया कुंदन पंजाबी और विक्रम चौधरी ने वहाँ पाया कि छात्रों को तय नियमो के विपरीत काफी भारी स्कूल बैग का बोझ उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं ।

विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 16 जून से प्रदेश में स्कूल बैग के वजन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया जाने वाला जागरूकता अभियान एक माह बीत जाने के बाद भी केवल कागजों और आदेशों में ही चल रहा है, जमीनी हकीकत में इस पर कोई अमल नहीं हो रहा। शिक्षा माफियाओ ने कमीशन के लालच में सिर्फ निजी स्कूल ही नही शासकीय स्कूल को भी निशाना बनाया हुआ है चाहे शिवराज सरकार के सीएम राइस स्कूल हो या निजी स्कूल के हालात हो इन में कोई अंतर नही है।

Next Post

सायकिल यात्रा कर वैष्णो देवी पहुंचेंगे फतेहगढ़ के युवा

Tue Jul 15 , 2025
फतेहगढ़। मंगलवार को फतेहगढ़ कस्बे से युवा यात्रियों का एक जत्था मां वैष्णो देवी जम्मू कश्मीर के लिए फतेहगढ़ से निकला जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 से फतेहगढ़ से वैष्णो देवी तक सायकिल यात्रा कर पहुंचते हे जो इस बार अपनी 8वी सायकिल यात्रा कर रहे हैं यात्रा निकलने से […]

You May Like