
नीमच। शहर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा घटित हुआ। कैंट थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप तेज रफ्तार मूंदड़ा ट्रेवल्स की बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अंबेडकर कॉलोनी निवासी अफजल खान पिता अब्दुल वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अरबाज खान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।वही म्रतक के शव का परीक्षण शुक्रवार सुबह पुलिस द्वरा करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया,बताया जा रहा है कि जिस बस ने युवकों को टक्कर मारी उसी बस में म्रतक के पिता चित्तौड़ से नीमच आ रहे थे,जानकारी के अनुसार दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर निम्बाहेड़ा की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और अफजल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे।घटना की जानकारी मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पा राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को जब्त कर लिया। अफजल के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। म्रतक अफजल खान के पिता भी उसी बस से नीमच आ रहे थे। उन्होंने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर वे बस से उतरे तो देखा कि सडक़ पर उनका बेटा लहूलुहान हालत में पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चालक लापरवाही से बस चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पहिया युवक के ऊपर चढ़ गया, जिससे अफजल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अफजल की शादी मात्र छह माह पहले ही हुई थी। पुलिस ने मामले मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है by।
