अनोखा प्रदर्शन: कीचड़ में लेटे कांग्रेसी, कहा हर सडक़ में गड्डे

विदिशा, शहर की खस्ताहाल सडक़ों और गड्ढों से भरे रास्तों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने बारिश के पानी से भरी सडक़ों पर लेटकर अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसियों का कहना है कि विदिशा की अधिकांश सडक़ें जर्जर स्थिति में हैं. गड्ढों में भरे पानी के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण अवस्थी ने भाजपा की नीतियों को जनविरोधी बताया. उन्होंने कहा कि सडक़ें गड्ढों में हैं या गड्ढे सडक़ों में, यह समझना मुश्किल हो गया है. महिलाएं और बच्चे रोज गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जनता बेहद परेशान है.

वार्ड 17 के पार्षद आशीष माहेश्वरी ने कहा कि उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन किया है. उनके अनुसार नेताओं ने जनता को गांव जैसी स्थिति में जीने को मजबूर कर दिया है.शहर की लगभग सभी सडक़ों में गड्ढे ही गड्ढे हैं.

Next Post

24 घंटे बाद सिंध नदी का जलस्तर फिर बढ़ा

Sat Jul 26 , 2025
ग्वालियर: डबरा क्षेत्र में बीते 24 घंटे में हुई बारिश के बाद सिंध नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। जहां कुछ दिन पहले साफ मौसम के चलते नदी का स्तर कम हो गया था, वहीं अब नई वर्षा से पानी का बहाव तेज हो गया है। नदी […]

You May Like