
ग्वालियर। डबरा में जलभराव और सीवर के पानी से उपजे संकट के विरोध में विधायक सुरेश राजे पानी के बीच धरने पर बैठ गए। 3 घंटे चले धरने के बाद पहुंचे एसडीएम और सीएमओ ने व्यवस्था बनाने और सफाई कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक सुरेश राजे ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
