जन समस्याओं को लेकर सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने धरना दिया

ग्वालियर: जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय में कांग्रेस पार्षदों के साथ धरना दिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि पिछले काफी दिनों से क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा निगम के अधिकारियों को बताते आ रहे हैं लेकिन निगम प्रशासन जन समस्याओं करने में अक्षम महसूस होता है।

सुनील ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि 5 दिन में विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं दूर नहीं की गई तो आगे निगम कमिश्नर का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को बार-बार चेताने के बाद भी नगर निगम का अमला कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है। वही निगम अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार ने बताया कि कुछ पार्षद अपनी समस्याएं लेकर आए हुए थे उनको आश्वासन दिया गया है कि क्षेत्र की समस्याएं शीघ्र ही हल कर दी जाएगी।

Next Post

राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन रक्षक कोर्स मेडिकल में शुरू

Wed Jul 23 , 2025
जबलपुर: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज बन गया है, जहां पर एनईएलएस कोर्स (राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन रक्षक ) को शुरू किया गया है। 3 दिवसीय कोर्स पूरी तरीके से व्यावहारिक होगा जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इंजेक्शन लगाने, एनईएलएस करने और अन्य आपातकालीन […]

You May Like