हाथियों के विचरण से एक घंटे से अधिक समय तक शहडोल से पड़रिया मार्ग रहा बंद 

शहडोल। सिंहपुर रोड में चार जंगली हाथी सड़क पर चलते हुए नजर आए, जिसके बाद वन विभाग एवम पुलिस ने शहडोल से पड़रिया मार्ग को कुछ देर के लिए बंद करवाया था। यह मार्ग शहडोल से पड़रिया होते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ को जोड़ने का एक प्रमुख मार्ग है। चार जंगली हाथी लगातार इस क्षेत्र में पिछले दो दिनों से विचरण कर रहे हैं। वन विभाग एवं पुलिस लगातार जंगली हाथियों की निगरानी बनाए हुए है। घुनघुटी वन परिक्षेत्र के मालचूहा एवं शाहपुर के ग्रामीणों के द्वारा इन चारों जंगली हाथियों को खदेड़ा गया था ,जिसके बाद यह जंगली हाथी शनिवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे शहडोल वन परिक्षेत्र में पहुंचे थे और विचारपुर गांव की नर्सरी में अपना डेरा जमा लिया था । रविवार की रात हाथियों ने विचरण शुरू किया और चुनिया की ओर निकल पड़े, तभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पटाखे फोड़ कर हाथियों को वापस लौटा दिया, वन विभाग एवं पुलिस टीम भी हाथियों की निगरानी कर रही थी। ग्रामीणों का कहना था कि रिहाईशी क्षेत्र में यह हाथी ना आ पहुंचे, जिसको लेकर लोगों ने पटाखे फोड़ कर हाथियों को दूसरी ओर भगाया था, रविवार सुबह चारो जंगली हाथी सिंहपुर क्षेत्र के ऐताझर के जंगलों में अपना डेरा जमाए हुए थे। आज सुबह तकरीबन 10:30 बजे चारों जंगली हाथी शहडोल सिंहपुर होते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ को जाने वाली सड़क पर ही आ पहुंचे, और लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क पर चलते हुए हाथी नजर आए, जिसे देखते हुए वन विभाग ने दोनों तरफ पुलिस की मदद से मार्ग को बंद कराया है। एक घंटे से अधिक समय तक शहडोल से पड़रिया मार्ग को बंद करवाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हाथी के नजदीक न जाएं और सतर्क रहें।

Next Post

गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Mon Jul 14 , 2025
सीधी। थाना बहरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 17 किलो 544 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। गांजा की अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए है। वहीं मौके से एक बिना नंबर […]

You May Like