ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर आईडीए का कमर्शियल कॉम्प्लेक्स

इंदौर: आईडीए सुपर कॉरिडोर पर ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाएगा. उक्त कॉम्पलेक्स की अनुमानित लागत 79 करोड़ आंकी गई है. करीब 10 मंजिला ऊंची इमारत का 67 हजार वर्गफीट प्लॉट पर निर्माण प्रस्तावित है.आईडीए ने दो दिन पहले एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव में सुपर कॉरिडोर पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स खुलासा किया है. कॉन्क्लेव में आईडीए का प्रदर्शनी में बड़ा स्टॉल और विभिन्न योजनाओं को लेकर कई प्रोजेक्ट्स का डिसप्ले किया था.

उन्हीं प्रोजेक्ट्स में से सुपर कॉरिडोर के 67 हजार वर्गफीट के प्लॉट पर ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर प्रस्तावित व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण का डिसप्ले किया गया था. प्राथमिक तौर पर अभी निर्माण एजेंसी तय नहीं हुई है, लेकिन ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट को लेकर बिल्डिंग की प्रस्तावित डिजाइन प्रदर्शित कर दी है. आईडीए ने उक्त ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट का 79 करोड़ रुपए अनुमानित लागत आंकी है.
हर मंजिल पर पौधे व पेड़ लगाएंगे
ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट में सोलर सिस्टम लोड होगा और हर मंजिल पर अलग तरह से पौधे और पेड़ लगाएं जाएंगे। उक्त प्रस्तावित योजना 30 मीटर ऊंची यानि 10 मंजिला इमारत होगी.

Next Post

अपने आप खुलने लगेंगे पगारा डैम के ऑटोमेटिक गेट, 32 गांवों को किया एलर्ट

Mon Jul 14 , 2025
मुरैना: पगारा बांध का पूर्ण भराव जल स्तर 654.00 फीट है. पगारा बांध का जल स्तर 651.00 फीट हो गया है. 86.00 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। कैचमेन्ट ऐरिया में अभी लगातार बारिश होने की संभावना है जिस कारण जल स्तर तेजी से बढ सकता है। पगारा बांध के […]

You May Like