सिर पर फावड़े से वार करने वाली महिला को तीन साल की सजा

इटारसी। तृतीय अपर जिला न्यायालय इटारसी के न्यायाधीश आदित्य रावत ने ग्राम चांदोन निवासी फूलवती बाई (57 वर्ष) को फावड़े से प्रहार कर हत्या के प्रयास का दोषी पाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (बीएनएस धारा 109) के तहत तीन साल के सश्रम कारावास और 500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। घटना 5 अप्रैल 2024 को हुई थी जब आरोपी ने विवाद के दौरान नर्मदा कलम के सिर पर फावड़े से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। नर्मदा को पहले डीएसपीएम अस्पताल और फिर जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर किया गया था। मामले में 18 गवाहों का परीक्षण हुआ। आरोपी फूलवती बाई पहले ही 81 दिन जेल में रह चुकी है, जिसे सजा में समायोजित किया जाएगा। न्यायालय ने उसे एक माह की अंतरिम जमानत का लाभ भी दिया है।

 

Next Post

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, दिसंबर में होगी छठवीं में प्रवेश की परीक्षा

Mon Jul 14 , 2025
भोपाल। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा – 2026 के कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आवेदन के पात्र वे ही छात्र-छात्राएँ हैं जो शासकीय, अशासकीय, ईजीएस के कक्षा-5वीं में अध्ययनरत हैं. वे विद्यार्थी जिनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हुआ हो. […]

You May Like