
छिंदवाड़ा: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई का दो दिवसीय बैठक एवं भ्रमण कार्यक्रम रविवार को पूर्ण हुआ। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सिंह अहके की मेजबानी में यह दो दिवसीय कार्यक्रम सफलता के साथ पूर्ण हुआ। यह पहला अवसर था जब मध्यप्रदेश के नगर निगमों के महापौर छिंदवाड़ा में एकत्रित हुए। सभी आगंतुक महापौर द्वारा छिंदवाड़ा की सफाई व्यवस्था एवं विकसित होते शहर के क्रियाकलापों की प्रशंसा की गई।
मेयर इन काउंसलिंग के मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा छिंदवाड़ा के लोकाचार की तारीफ करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों की इस समारोह में की गई सकारात्मक भागीदारी प्रशंसनीय है।महापौर विक्रम अहके ने बताया कि इसके रविवार को महापौर परिषद के सदस्य छिंदवाड़ा से तामिया के भ्रमण के लिए पहुंचे। तामिया के पातालकोट, चिमटीपुर एवं रातेड के भ्रमण के दौरान सभी सदस्यों ने यहां के पारम्परिक व्यंजनों, मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, कोदो एवं कुटकी के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
सभी उपस्थित महापौर ने छिंदवाड़ा के औषधीय गुणवत्ता एवं उपलब्धता की जानकारी प्राप्त के इसके प्रचार की बात भी कही। इसके साथ ही उन्होंने तामिया के मौसम की तुलना प्रकृति के स्वर्ग से की। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न निगमों के महापौर छिंदवाड़ा में रहकर यहां की विकास की संभावनाओं पर भी अपने सुझाव साझा किए। महापौर ने बताया इस आयोजन में प्राप्त नवीन सुझावों एवं अनुभवों से शहर के विकास की नई संभावनाओं को तलाशा जाएगा। इसके साथ ही महापौर विक्रम सिंह अहके ने इस आयोजन के सहभागी सभी जनप्रतिनिधियों, प्रिंट एवं इलेट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों, अधिकारी, कर्मचारियों एवं अन्य नागरिकों का आभार जताया।
