शिवराज ने आंध्र के सूखा ग्रस्त जिलों को लेकर की समीक्षा बैठक

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (वार्ता) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिणी आंध्र प्रदेश के सूखा ग्रस्त जिलों को लेकर आज यहां समीक्षा बैठक की और कहा कि इन क्षेत्रों के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर ‘एकीकृत कार्ययोजना’ बनाई जाएगी।

श्री चौहान ने कहा कि बैठक के बाद पत्रकारों से कहा “आज पुट्टपर्थी में हमने आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री के साथ सूखा ग्रस्त जिलों को लेकर अहम बैठक की है। यहां की अपनी समस्याएं हैं। बारिश कम होती है, अक्सर सूखा पड़ता है और इसके कारण यहां किसान और खेती संकट में है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा देने से लेकर, हॉर्टिकल्चर को बढ़ावा देने तक कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।”

उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने केंद्र से मिले पैसे को डायवर्ट करके यहां किसानों के साथ अन्याय किया लेकिन वर्तमान सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री दूरदृष्टि के हैं और वह भी चाहते हैं कि इन जिलों की समस्या के समाधान के लिए लघु समाधान के साथ ही कुछ दीर्घकालिक योजना बनानी जानी चाहिए। बैठक में तय किया गया है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इसका समाधान खोजेंगी।

 

Next Post

जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरु पूर्णिमा पर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया

Thu Jul 10 , 2025
मंदसौर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैनपुरीया आश्रम के चैतन्य महाराज, सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक विपिन जैन, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा ने भगवान पशुपतिनाथ का पूजन अर्चन किया। मस्तरामजी महाराज, संत प्रत्यक्षानन्द महाराज […]

You May Like