किशनगंज से फरार बदमाश नशे की सामग्री के साथ इंदौर में पकड़ा 

इंदौर. किशनगंज थाना क्षेत्र से फरार एक सूचीबद्ध बदमाश को इंदौर के द्वारकापुरी थाना पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं और वह कुख्यात शुभम नेपाली गैंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस को उसके पास से नशे की सामग्री भी बरामद हुई है.

द्वारकापुरी थाना प्रभारी सुशील पटेल को सूचना मिली थी कि किशनगंज थाना क्षेत्र का फरार बदमाश राहुल अशोक मराठा इंदौर में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर उन्होंने हवलदार दीनदयाल शर्मा, आरक्षक अरुण जाट, अनुराग सिकरवार और कृष्णचंद शर्मा की टीम बनाकर दबिश दिलवाई. टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय राहुल अशोक मराठा निवासी ऋषि पैलेस कॉलोनी के रूप में हुई है. वह नशे का आदी है और शुभम नेपाली गिरोह से उसका सीधा संबंध है. उसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से नशीली सामग्री भी मिली है, जिसे जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह इंदौर में किन लोगों के संपर्क में था और नशे की सप्लाई से जुड़ी कोई गतिविधि तो नहीं चला रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Post

अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

Thu Jul 10 , 2025
सिवनी। बघराज लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) पर स्थित ग्राम बघराज में विपतलाल पिता स्व. पन्नालाल डॉभने के घर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विपतलाल पेशे से बिल्डिंग […]

You May Like