6वीं मंजिल से गिर कर 4 साल की बच्ची की मौत

ग्वालियर: सागरताल रोड स्थित एक सरकारी मल्टी से 4 साल की बच्ची की गिरने से मौत हो गयी। मनु तोमर के माता-पिता भिंड जिले के गोहद में चिमथा गांव के निवासी है। पेरेंट्स उसे डॉक्टर से चेकअप कराने के लिये ग्वालियर लाये थे. वह अपनी बहन कल्पना सिकरवार के छठी मंजिल पर बने फ्लैट नम्बर 602 में रूके थे। घटना के समय बच्ची बेड पर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह खिड़की तक पहुंच गयी और नीचे गिर गयी।

उसके गिरने की भनक लगते ही परिजन नीचे पहुंचे और बच्ची को फौरन अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुची। तब तक परिजन बच्ची के शव को लेकर अपने गांव के लिये निकल चुके थे। पुलिस जांच कर रही है।

Next Post

IND vs ENG तीसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स में: 'क्रिकेट का मक्का' में किसका पलड़ा भारी? पिच रिपोर्ट और आंकड़े दे रहे हैं बड़े संकेत

Thu Jul 10 , 2025
 पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर; लॉर्ड्स की ‘ग्रीन टॉप’ पिच पर गेंदबाजों को मिलेगी मदद, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की वापसी संभव। नई दिल्ली, 10 जुलाई, 2025 (नवभारत): भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा और बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला […]

You May Like