
सौसर। पीपला नारायण वार चौकी के अंतर्गत आने वाले नगर एवं ग्रामों में गत दिनों अज्ञात चोरों के आतंक से ग्रामीण और किसान वर्ग परेशान है। बार बार पुलिस चौकी में शिकायत करने के बावजूद बढ़ती चोरियों पर अंकुश नहीं लग रहा ग्रामीण क्षेत्रों में पालतू जानवर बकरीयो की चोरी के बाद अब किसान अब खेत से मोटर पम्प पाईप और चारा कटर मशीने चुराने वाले चोरों से परेशान हो गए हैं
इस दौरान मंगलवार को पीड़ित ग्रामीणों ने पीपला पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई जानकारी में पीड़ितो का कहना है कि विगत कुछ दिनो से गांव में लगातार बकरी चोरी मोटर पंप चोरी होने की घटना सामने आ रही है. पुलिस चौकी में शिकायत करने के बावजूद आरोपी गिरोह पर किसी तरह का अंकुश नहीं लगा है जिससे ग्रामीण चिंतित और परेशान है.
वही मामले में पीपला चौकी प्रभारी लेखराम पहाडे का कहना है कि किसानों की शिकायत के आधार पर पुलिस विवेचना कर रही है.आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे श्री पहाड़े ने बताया कि बढ़ती चोरी घटनाओं के मद्देनजर रात्रिकालीन पुलिस गस्त बढ़ा दी गई हैं.
