उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी
नवभारत न्यूज
रीवा, 16 जनवरी, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सेवा सहकारी समिति त्योंथर के प्रबंधक तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी अम्बुज पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस का तीन दिवस के भीतर लिखित जवाब प्रस्तुत न करने पर विधिसंगत एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी. जारी नोटिस के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र का अधिकारियों तथा सर्वेयर द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान केन्द्र में अमानक स्तर की धान लेने, बोरियों के टैग में किसानों की जानकारी अंकित नहीं होने, बोरियों में उपार्जन केन्द्र का छापा नहीं लगने, ऑनलाइन दर्ज मात्रा से 2800 बोरी धान अधिक मिलने, किसानों धान ऑफलाइन लेने, नियम विरूद्ध परिवहन करने, 11681 बारदाने कम पाए जाने, तौल में बोरियों का वजन निर्धारित मात्रा में नहीं पाए जाने जैसी अनियमितता पाई गईं. साथ ही अब तक किसानों से 251 क्विंटल धान अधिक लेकर अवैधानिक तरीके से लाभ कमाया गया है. कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र में इन गंभीर अनियमितताओं पर केन्द्र प्रभारी तथा समिति प्रबंधक अम्बुज पाठक को निलंबन की कार्यवाही करने, अधिक मात्रा में ली गई धान की मात्रा की वसूली करने, भविष्य में उपार्जन कार्य से ब्लैकलिस्ट करने तथा अभियोजन की कार्यवाही करने का नोटिस जारी किया है.
कलेक्टर मऊगंज ने तीन उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को जारी किया नोटिस
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने धान खरीदी केन्द्र के तीन केन्द्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र प्रभारी मिसिरगवां बीपी पाल, उपार्जन केन्द्र प्रभारी बिछरहटा क्रमांक एक हनुमान शुक्ला तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी बन्ना रामसहोदर पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस का लिखित जवाब तीन दिन के भीतर प्रस्तुत न करने तथा संतोषजनक जवाब न पाए जाने पर केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. उपार्जन केन्द्र में अमानक स्तर की धान उपार्जित करने, किसानों से अधिक धान लेने और धान की बोरियों में टैग नहीं होने सहित केन्द्र में अन्य अव्यवस्थाएं पाई गईं, जिस पर कलेक्टर ने संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.